Wednesday, 31 July 2024

इंटर्नशिप का आखिरी हफ्ता



💗 इस प्रकार ये हमारे लिए आखिरी हफ्ता है |इस आखिरी हफ़तें में हमे हमारा अधूरे पाठयोजनाओ की कक्षा में पूर्ति करनी थी|बस थोड़ा ही कक्षा बाकी रह गया था\इसी हफ्ते में मैने  परीक्षायएई चलाए |में उनका अटर सूचिका  देखकर  में चौंक गई थी क्योंकि उन्होंने सरलता के साथ उत्तर दिए है | 

31  जुलाई  ,सब कुछ अंत होने वाला था |कक्षा में  शीला मां को बुलाया और उन्हे लिए बड़े खुशी की बात थी| मेरा तोहफा दिया| मेरे देने से पूर्व उन्होंने मुझे एक साड़ी दी जो की मेरे लिए एक शोक के समान था |उन्होंने मेरे बारे में कई शब्द कहे जो की मेरे  दिल को छू देने वाले थे | इसके बाद हमने क्लास फोटो लिया|मैने छात्रों को उपहार एवं  मिटाई दी|मेरे कई बचे तो रो रहे थे |उन्हे देखकर मेरे आंखे नाम आई |



Monday, 22 July 2024

बाईस जुलाई 2024

 मैने कक्षा में प्रवेश किया |,अभिवादन प्रत्यभिवादन हुआ उसके बाद गतिविधि दी गई जिसमें बचों  का  भाग उल्लेखनीय है|दृश्य श्रव्य समाग्रीयों का प्रयोग करने से  कक्षा आदि से अंत तक बड़ा ही रोचक  और सही समय में कक्षा समाप्त करने कोई दिककत नहीं रहा|भातर भागीदारी उल्लेखनीय है|

तेईस जुलाई 2024

 आज मेरा दूसरा पीरीअड था |हमेश की तरह में कक्षा में गई|अभिवादन हुए|वीडिओ के साथ साथ मैने  कक्षा शुरू किया|छात्र बड़े ही  अच्छे तरह से  प्रतिक्रियाँ डे रहे थे|प्रवेश कार्य और प्रस्तावना अच्छे से हुआ|छात्रों ने गतिविधियां खूब आच्छे सेकिया | कक्षा समापन भी सही  और वंचित समय में हुआ 

तेईस जुलाई 2024

 आज मेर नवी में क्लास था |वहाँ पर छात्रों से  अभिवादन और प्रत्यभवादन  होतें हैं|पाठ प्रस्तावयन बड़े ही अच्छे से हुआ |कई गतिविदियाँ दी जिसे छात्रों ने उत्तर दिए गतिविधि करते वाकथ छात्र बड़े हे प्रश्न में उन्मुक्त होकर जवाब दिया|छात्रों जकी सक्रीयता आदि से अंत तक था.।|कक्षा समापन भी सही समय पर हुआ| 

Friday, 19 July 2024

उन्नीस जुलाई 2024

 कक्षा में प्रवेश करते ही छात्रों  ने अभिवादन किया|पोररवज्ञान परखने के लिए मैने कुछ प्रश्न पूछे,जिसका सभी छात्रों ने उत्तर दिया| इसके बाद मैने एक वीडिओ दिखाया और इससे संबंधित पप्रश्न पूछे जिसका उन्हे जवाब था|छात्रों ने गतिविधि सक्रियता के साथ भाग लिया|उन्होंने यह अच्छे  से किया|सही और वांछित समय पर कक्षा समाप्त कर पाई|

Wednesday, 17 July 2024

अठारह जुलाई 2024

 आज मुझे नवी में सबस्तुतिओन मिला |हमेशा की तरह अभिवादन प्रत्यभिवादन हुए|प्रवेश कार्य में मैने एक वीडिओ दिया जो की छात्रों के लिए बहुत याचा लगने वाला था|छात्र बड़े ही सक्रीयता के साथ बैटकर कक्षा निहार रहे थे दृश्य सामग्रियों की सहायता ने कक्श सही एवं वांछित समय में करने में सहायक था|

सत्रह जुलाई 2024

 आज मेरा नवी मेरा नवी कक्षा में तीसरा पीरीअड था| आज जब मैने  कक्षा में प्रवेश किया तो ना जाने छात्र बड़े ही कुखुशी के मारे उथल रहे थे|वीडिओ के साथ में क्लास शुरू किया |छात्र बड़े ही सकारात्मक ढंग से कक्षा को निहार रहे थे|उनसे जो कुछ भी पूछा उसका जवाब उनके पास था| वांछित  समय में कक्षा समाप्त कर पाई|

Monday, 15 July 2024

पंद्रह जुलाई 2024

 आज मेरा नवी में दूसरा पीरिओड़ था |मैने कककक्षा में प्रवेश करते ही उन्होंने अभिवादन किया|उन्हे वीडियो दिखाया और उससे संबंधित प्रश्न पूछे,जिसका उत्तर उन्होंने ठीक से दिया|उन्होंने अच्छे से गतिविधि की|छात्र बड़े ही सक्रीय थे|उन्हे शुद्ध वर्तनी का अभ्यास दिया गया था|कक्ष व्यावस्थापन और समापन अच्छे से हुआ |वांछित समय में क्लासस खतम कर पाई|

Wednesday, 10 July 2024

ग्यारह जुलाई 2024

 आज मेरा नवी में कोई पीरीअड नहीं था | लेकिन मुझे आज सबस्तुतिओन मिला|हमेशा की तरह मैने कक्षा में प्रवेश किया |अभिवादन प्रत्यभिवादन हुए|इसके बाद उन्हे मैने एक वीडियो दिखाया|छात्र बड़े ही सक्रीय थे|छात्रों को दिया गया गतिविधि उन्होंने बहुत अच्छे ढंग से किया|

सभी छात्र आज बड़े ही श्रद्धा के साथ बैठे थे| उन्होंने आहे से गतिविदियाँ की|कई लोगों ने तो मुझसे कई प्रश्न थे|

10 जुलाई 2024

 आज मेरा नवी में एक ही पीरीअड था |अभिवादन प्रत्यभिवादन के बाद कक्षा शुरू हुआ|पहले ही पूर्वज्ञान परखने के लिए एक विडिओ दिखाया| छात्र बड़े निष्क्रिय थे क्योंकि उन्हे कई समय से फ्री नहीं मिल रहा था|मैने छात्रों को विलोम की गतिविधि दी|कक्षा समापन बड़े ही अच्छे से और वांछित समय में हुआ|

Tuesday, 9 July 2024

नौ जुलाई 2024

 आज मेरा नवी में दूसरा पीरीअड था |सहायक सामग्रियों के साथ में कक्षा में गई|अभिवादन प्रत्यभिवादन हुआ|वीडिओ के साथ मैने कक्षा आरंभ किया|

छात्रों को विडिओ बहुत याचा लगा|उन्हे कई सवाल थे|और इसका निवारण में किया|समानार्थी शब्द का गतिविधि कार्ड मएए किया था |इसमे हर छात्रों ने भाग लिया|छात्रों ने गतिकक्षा समापन भी उचित समय में हुआ|विधि सुकून के साथ किया|

Friday, 5 July 2024

चार जुलाई 2024


आज मेरा नवी मे कोई पीरीअड नहीं था |सबसटयूटीट्यूशन के कारण मुजहे पीरीअड मिल गया|प्रवेश कार्य बड़े ही अच्छे से हुआ| आज मैनें यहाँ नूतन कार्य को प्रस्तुत किया|

नागार्जुन की कविता का यात्रा वृतांत के रूप में रूपांतरण मैने  किया|छात्र बड़े ही उत्सुक होकर निहार रहे थे|सभी को यह जानना था की यह मैने कैसे बनाया है|


Wednesday, 3 July 2024

3 जुलाई 2024

 आज मेरा नवी ब में तीसरा पीरिओड़ था |वहाँ पाट्या प्रस्तावना अच्छे से हुआ|वीडिओ देखते छात्रों में कोतूहलता था|

वीडिओ से सभी प्रश्नों का उत्तर वे डे पा रहे थे|

मैं आज उन्हे गतिविधि देने में सक्षम रही|सभी छात्रों की सक्रियता उसमें थी|

गतिविधि कार्ड मिलते ही वे  गतिविधि लिखना शुरू किया|उनकी प्रतिक्रियानयें सराहनीय थी|

e-content

 https://drive.google.com/file/d/1LRTPiRKiHOAr_gcdfv0kmN9PKNYyTzPh/view?usp=drivesdk