💗 इस प्रकार ये हमारे लिए आखिरी हफ्ता है |इस आखिरी हफ़तें में हमे हमारा अधूरे पाठयोजनाओ की कक्षा में पूर्ति करनी थी|बस थोड़ा ही कक्षा बाकी रह गया था\इसी हफ्ते में मैने परीक्षायएई चलाए |में उनका अटर सूचिका देखकर में चौंक गई थी क्योंकि उन्होंने सरलता के साथ उत्तर दिए है |
31 जुलाई ,सब कुछ अंत होने वाला था |कक्षा में शीला मां को बुलाया और उन्हे लिए बड़े खुशी की बात थी| मेरा तोहफा दिया| मेरे देने से पूर्व उन्होंने मुझे एक साड़ी दी जो की मेरे लिए एक शोक के समान था |उन्होंने मेरे बारे में कई शब्द कहे जो की मेरे दिल को छू देने वाले थे | इसके बाद हमने क्लास फोटो लिया|मैने छात्रों को उपहार एवं मिटाई दी|मेरे कई बचे तो रो रहे थे |उन्हे देखकर मेरे आंखे नाम आई |

