आज मेरा नवी मे कोई पीरीअड नहीं था |सबसटयूटीट्यूशन के कारण मुजहे पीरीअड मिल गया|प्रवेश कार्य बड़े ही अच्छे से हुआ| आज मैनें यहाँ नूतन कार्य को प्रस्तुत किया|
नागार्जुन की कविता का यात्रा वृतांत के रूप में रूपांतरण मैने किया|छात्र बड़े ही उत्सुक होकर निहार रहे थे|सभी को यह जानना था की यह मैने कैसे बनाया है|

