Wednesday, 19 June 2024

चौथा दिन 🥰

19 जून बुधवार आज नवीं ब में मेरा क्लास था। और मैंने यहाँ झटपट और नटखट 'कहानी का बाकी भाग लिया।मेरी ताकत मेरी आवाज है। इसके प्रयोग से बमैं हल्ला मचाने वाले छात्रों को भी झट से अपने काबू में कर सकती है मुझे श्वेतपट पर बहुत फिसलन महसूस होता है और इसी बवजह से मेरा श्यामपट कार्य बहुत बुरा होता है। और इसे सुधारने का मुझे प्रयास करना है।पिछले दिनों में मुझे ऐसा लग रहा था कि जो कुंच्छ भी मैं हिंदी में बोलती हूँ वह छात्रों तक पहुंचाने पहुंचने में दिक्कत है लेकिन वह आज ऐसा नहीं था। सभी ध्यानपूर्वक मुझे सुन रहे थे।

e-content

 https://drive.google.com/file/d/1LRTPiRKiHOAr_gcdfv0kmN9PKNYyTzPh/view?usp=drivesdk