Saturday, 15 June 2024

तीसरा दिन 🥰

आज मेरा नवीं में कोई क्लास नही था। लेकिन आज भी मुझे नेवी ब' मे सब्स्ट्यूशन मिला। यह भी आध्वे पीरीयड में। मुझे बहुत ही कम समय मिला क्योंकि सातवे पीरीयड की टीचर बहुत ही देर से क्लास से निकली।आखिरी पीरियड होने के कारण बच्चे बड़े हो उथल पुथल में थे। आज उन्हें क्लास में ध्यान देने से ज्यादा बैग पैक करने की जल्दी थी। श्वेतपट का प्रयोग आज मैंने खूब अच्छे से किया।छात्र आठवी चीरीयड में भी बड़े सक्रिय थे।आखिरी पीरियड होने के कारण बच्चे ध्यान देने में थोडा दिक्कत दिखा रहे थे।

e-content

 https://drive.google.com/file/d/1LRTPiRKiHOAr_gcdfv0kmN9PKNYyTzPh/view?usp=drivesdk